स्टैंड अप इंडिया योजना 2022-23

Share me :

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Stand Up India Scheme Sixteen Nine 1
image credit by aajtak.in

क्या है स्टैंड अप इंडिया योजना

  • स्टैंड अप इंडिया भेजना भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा पश्चिमी महिलाओं को जो पहली बार खुद का व्यापार शुरू कर रहे हैं उनको 10 लाख की राशि से लेकर एक करोड़ तक की राशि ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

आपको बता दें कि यह योजना सिर्फ उम्मीदवारों को हीरोइन उपलब्ध कराएगी जो उम्मीदवार विनिर्माण किसी सेवाओं संबंधी गतिविधियों या व्यापार के क्षेत्र में आते हैं इस देश का कोई भी आदमी जो खुद का व्यापार या कारोबार को पहली बार स्टार्ट करने जा रहे हैं ऐसे आदमी इस योजना के अंतर्गत ऋण की सुविधा का लाभ ले सकते हैं और अपने कारोबार की शुरुआत आसानी पूर्वक कर सकते हैं

स्टार्ट अप इंडिया योजना एक खास सरकारी योजना के रूप में शुरू की गई है जिससे भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के साथ-साथ समर्थन करने के उद्देश्य जनवरी 16 , 2016 को बैंक वित्त प्रदान करके लांच किया गया था

इस योजना के अनुसार उद्योग तथा रोजगार के फंडिंग के लिए सहायता मार्गदर्शन तथा कारोबार भागीदारों की सुविधा उपलब्ध करके देश में स्टार्ट ऑफ को आगे तक ले जाना है

इस योजना का लाभ लेने के लिए संचालन और अस्तित्व की समय सीमा 10 साल से ज्यादा नहीं हो सकती

इस योजना को प्रारंभ करने का अर्थ है कि इसके हिसाब से बेरोजगार के बीच रोजगार को उपलब्ध कराना है सरकार के अनुसार रजिस्ट्रेशन में शामिल कदम स्टार्ट अप के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ सरकार की इस योजना पर विश्वास करना और उन्हें सुविधाजनक बनाना है

इस योजना के इको सिस्टम में सारी सुविधा के लिए व्यक्ति को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है

इस योजना के लाभ के लिए कौन-कौन योग्य है।

  • स्टार्टअप इंडिया योजना के अनुसार आवेदन पति की उम्र सीमा 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए साथ ही इस योजना के अनुसार पंजीकरण करने के लिए किसी एक कंपनी की साझेदारी या किसी एक
    Private Limited फार्म होना चाहिए
    व्यक्ति को योजना के पात्र होने के लिए किसी एक कंपनी वार्षिक कारोबार रुपए से ज्यादा होनी नहीं चाहिए विधार्थियों द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 13 केन्द्रों को रु 50 लाख राशि की वार्षिक वित की सहायता 3 वर्ष के लिए उपलब्ध कराई जाएगी

इस योजना के लाभ पेंटेट पंजीकरण शुल्क की मात्रा कम करने के लिए 90 दिन की निकास विंनडों को निश्चित करने के लिए दिवालिया पन संहिता में सुधार करनी होगी संचालन के 3 सालों के लिए रहस्यमय जांच और पुंजीगत लाभ कर से मुक्ति प्रदान ‌करना

स्टार्टअप इंडिया योजना का उद्देश्य 😕

Stand Up India 1
image credit by sarkari job
  • इसी योजना का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा एक प्रमुख पहल है भारत में स्टार्ट अप और नए विचारों को एक मजबूत परिस्थितियों का निर्माण करना है जिससे इस योजना के अंतर्गत इस देश का आर्थिक रूप से विकास हो तथा रोजगार के अवसर को बड़े पैमाने पर उत्पन्न करना है ताकि भारतीय स्टार्टअप देश के सभी जगहों पर फैला सकें स्टार्टअप को इंटेलेक्चुअल एप्लिकेशन दाखिल करने में कम लागत की कानूनी सहायता की मदद करके और उसकी प्रक्रिया को ज्यादा करने के लिए डिजाइन और पेटेंट धर्म से संबंधित 423 सहायक का एक पैनल और ट्रेडमार्क फर्म के खातिर 596 व्यक्तियों की सहायता के लिए एक गति करना है स्टार्ट अप इंडिया योजना के लिए योग्यता (Eligibi lity) पालता ?
  • आगे बढ़ रहे उधामियो के फंडिंग का लाभ उठाने के लिए स्टार्ट अप इंडिया योजना के अनुसार निर्धारित मानदंडों को पूर्ण करना जरूरी है

इस योजना का योग्यता / पात्रता का विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे कर्म वाइज दिया गया है।

1 – स्टार्ट अप इंडिया योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो होनी चाहिए

2 – इस योजना के तहत योग्य होने के लिए कंपनी के पास 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का वार्षिक टर्नओवर नहीं होनी चाहिए

3 – इस योजना के अनुसार आवेदन करने के लिए कंपनी प्राइवेट लिमिटेड फर्म या पाटर्नरशिप होनी चाहिए

4 – इस योजना के तहत आवेदन करने वाले स्टार्ट अप में 5 साल से ज्यादा का Buisness (बिजनेस) विंटेज होना चाहिए

5 – स्टार्ट अप इंडिया योजना के लिए आवेदन करने वाले स्टार्ट बिजनेस के अलगाव या जुड़ाव का परिणाम नहीं होना चाहिए किसी संगठन को दो या दो से अधिक व्यवसाओ में विभाजित किया गया कंपनी इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य नहीं है

6 – योजना में पार्टनरशिप स्टार्टअप के लिए अनुसूचित जाति ( s c )तथा अनुसूचित जनजाति ( st ) श्रेणियों से संबंधित कोई व्यक्ति या औरत के खुद के अधिकार में 51% शेयर करने होने चाहिए तथा उन्हें कोई भी क्रेडिट भुगतान के साथ गलत नहीं होना चाहिए

इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज।?

  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • पैन कार्ड (PAN),मतदाता पहचान पत्र ,पासपोर्ट (PASSPORT) ,ड्राइविंग लाइसेंस (D.L.) आदि
  • व्यवसाय का पता प्रमाण पत्र
  • कंपनी की मेमोरेंडम आप एसोशिएरान
  • पार्टनर शिप की शिड
  • फोटो कांपी पट्टे भी
  • रेटं भी एग्रीमेंट
  • पिछले 3 साल वाली बैलेंस शीट
  • गारंटी और प्रो मोटर के लायबिलिटी स्टेटमेंट और एसेट्स स्टार्ट अप इंडिया योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
  • इस योजना के तहत तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल शाखाओं को पूरी करने वाली योजना को तीन आवश्यक तरीकों से पूरा किया जाएगा

1- डायरेक्ट शाखा में
2- स्टैंड अप इंडिया पोर्टल (w w w, stand up nitra,in)

3 – LDM (लीड जिला प्रबंधक) के माध्यम से

आनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • जिन लोगों को इस योजना के अंतर्गत लोन लेना हो उनको हमारे द्वारा नीचे दिए गए कर्म के अनुसार पूरी प्रक्रिया का प्रयोग करना होगा नया आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें
  • आवेदन के लिए सर्वप्रथम अधिकारी वेबसाइट (Standup Mitra• in) पर जाएं
  • वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे। PIC
  • अगले स्टेट में आपको Apply Here वाले बटन को दबाना होगा
  • फिर आपको New Registration नामक पेज खुलकर आ जाएगा
  • इसके अनुसार आप यहां तीन प्रकार से आवेदन कर सकते हैं
  • New Entrepreneur
  • Existing Entrepreneur
  • Self Employed professional
  • आपको जीस भी श्रेणी के अनुसार अप्लाई करना हो उस वाले विकल्प का चयन करें
  • ‌ इसके बाद अपना आवश्यक जानकारी जैसे ना ईमेल और जानकारियां आवश्यकतानुसार भरे और OTP Generate वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • आगे की प्रक्रिया के लिए लॉगिन करें और एप्लिकेशन फार्म भरे , अप्लाई वाले फार्म को भरने के लिए आपको अधिकारी मैनुअल चेक करना होगा
    जो उपर दे रखा है।

Sign up Today

Sign up, Get Daily News Updates