
- केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की जा चुकी है इस योजना के अंतर्गत भारत के नागरिक के लिए ₹1000000 रु की सहायता लोन के रूप में दी जा रही है। यदि किसी नागरिक को अपनी छोटी सी प्यार की शुरुआत करनी है या आप किसी भी व्यापार को आगे की स्थिति में ले जा फिर लाभार्थी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अप्लाई करके ₹1000000 तक की लोन राशि सरलता से प्राप्त कर सकता है। हम आपको इस Article के अनुसार हमारे द्वारा बिल्कुल आसान शब्दों में आपको इस पूरी प्रक्रिया को आवेदन के लिए बताया जाएगा कि यह योजना क्या है इसके लिए आपको किन किन दस्तावेज का उपयोग करना होगा योग्यता तथा इस योजना के लाभ कौन-कौन से ले सकता है एवं अन्य जानकारियां इस सारी प्रक्रिया को अच्छी तरह समझने के लिए आपको इस Article को Last तक पढ़ना होगा। क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- छोटे और मिडीयम साइज के व्यवहार को बढावा के लिए केन्द्र की सरकार के अंतर्गत से सारे सफल प्रयास किया जा रहा है इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लांच की जा रही है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अनुसार (MSME) एम एस एम ई व्यापारियों को 10 लाख तक की राशि को Business लोन अपने किसी भी वस्तु को बिना गिरवी रखे मिल रही है
जिन्हें तीन प्रकार से उपलब्ध कराया जाता है।
- छोटे और मिडीयम साइज के व्यवहार को बढावा के लिए केन्द्र की सरकार के अंतर्गत से सारे सफल प्रयास किया जा रहा है इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लांच की जा रही है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अनुसार (MSME) एम एस एम ई व्यापारियों को 10 लाख तक की राशि को Business लोन अपने किसी भी वस्तु को बिना गिरवी रखे मिल रही है
- शिशु — योजना के इस प्रकार में 50 हजार तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
- किशोर — इस प्रकार में 50 हजार से ऊपर और 5 लाख से कम लोन उपलब्ध कराया जाता है
- तरुण — इस योजना के अंतर्गत 5 लाख से ज्यादा और 10 लाख से कम का लोन में कम कराया जाता हूं।
उद्देश्य / लाभ : – मुद्रा बैंक के अनुसार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के समस्या के अनुसार तीन श्रेणियां हैं — (1) शिशु , (2) किशोर, तथा (3) तरुण
लाभार्थीयो को ये तीनों श्रेणियां वृद्धि और विकास में काफी मदद गार होगी आपको सरल शब्दों में बताया जा एक तो यह मुद्रा लोन स्कीम केन्द्र सरकार के द्वारा निचले तथा मध्यम वर्ग के व्यक्तियो को सरल शर्तों व कम व्याज दर पर कर्ज की सुविधा प्राप्त कराने के लिए लांच किया गया है
इस योजना के निम्न्लिखित उद्देश्य कई प्रकार से है।
1— MFI (सुक्ष्म वित्त संस्थाओं और छोटे व्यवसाय
वाले लोगों , टेलर्स , सहायता ग्रुप और लोगों को ऋण देने वाली एजेंसीओ को उधार एवं वित्त के रूप में मदद देना।
2 —- MFI का रजिस्ट्रेशन करना और प्रथम बार प्रदर्शन स्तर और अधिमान्यता की उपयोगिता स्टार्ट करना इन से ऋण लेने के पूर्व उस एम एफ आई और आयरन तक जाने में सहायता मिलेगी उनकी आवश्यकताओं को पूरी कर चुके हैं और और उनका पहले वाला रिजल्ट सबसे अधिक इन संतोषजनक था इसके तहत यम आई एफ (M I F I) में भाग लेने की रूचि ज्यादा बढ़ेगी अब का लाभ ऋण लेने वाले को मिलेगा।
3 — जो व्यक्ति है ऋण लेने वाले हो उनको किसी Shape को सही दिशा को प्राप्त करना जिस पर ध्यान देकर व्यवसाय में घाटे से बचा जा सके या फिर समय समय सही स्टेप लिए जा सके। गलती के विषय में बाकी पैसे की वसूली के किस कार्य प्रक्रिया का अनुसरण करना है जिसके उपयोग में मुद्रा मदद करेगा।
4 — नियम पत्र को सही से तैयार करना, जिससे आने वाले समय में व्यवसाय के श्रेत्र में बढावा मिलेगा
5— छोटे – छोटे व्यापार के लिए दिए जाने वाले ऋण की गारंटी देने के लिए क्रेडिट गारंटी योजना बनाएगा।
6 — बांटी गई राशि ध्यान में रखकर ऋण लेने और देने की प्रक्रिया में सहायता के लिए तकनीक को उपलब्ध कराया
पात्रता / योग्यता (Eligibility)
1– आवेदन कर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए
2 — लाभार्थी का खुद का आधार कार्ड, पेन कार्ड
3 — आवेदन के लिए लाभार्थी जिस व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन लेना,वो कारपोरेट संस्था नहीं हो
4 — व्यवसाय का Buisness प्लान उपलब्ध होना चाहिए
5– आवेदन कर्ता का बैंक खाता होना आवश्यक है।
जरूरी दस्तावेज ?
1– व्यक्ति की आयु सीमा 18 साल से ज्यादा हो
2– लाभार्थी किसी भी बैंक में गलत विवरण के साथ न हो
3– आधार कार्ड
4– पेन कार्ड
5– लाभार्थी का स्थाई पता (निवास प्रमाण पत्र)
6– स्थापना का प्रमाण और बिजनेस पता
7– Blance Sheet पिछले तीन सालों की
8– Self tax Returns and Income tax
Returns
9– पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन : (How to apply)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के आनलाइन या आफलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक शाखा में अप्लाई कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन के लिए हमारे / द्वारा बताए गए क्रम के अनुसार आप सरलता पूर्वक सारी गतिविधियों का समझ सकते हैं
इसके लिए निचे दिए गए विवरण को ध्यान पूर्वक पढ़ें और इसको फालो करें ।
- आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा
- होम पेज खोल कर आएगा वेबसाइट पर जाने के बाद
- आप के होम पेज पर मुद्रा योजना के निम्न प्रकार दिखाई देंगे , किशोर, शिशु ,और तरुण,
- इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जिसे Application फॉर्म द्वारा इस चीज को डाउनलोड करना होगा और इस फार्म का प्रिंट निकाल लेना होगा।
- एप्लीकेशन फार्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे नाम, पता,इमेल आईडी व अन्य भरें
- इसके बाद जरुरी सभी दस्तावेज को पिंच ( अटैच करना होगा
- अगले स्टेट में फार्म को अपनी किसी नजदीकी बैंक में जमा कराए
- लाभार्थी द्वारा भरे गए Application के सारे कार्रवाई पूरी होने के 1 महीने के अंदर लाभार्थी को लोन उपलब्ध करा दी जाएगी
- Allahabad Bank. * Federal Bank
- Bank of India. * Indion Bank
- Corporation Bank. * kotak mahindra bank
- Icici back * Saraswati Bank
- j t k Bank * UCO Bank
- Punjab and sind Bank. * Bank of Baroda
- Sindicate Bank * Contact Back of India
- Union Bank of India * HDFC Bank
- Andhra Bank. * Indian Overseas Bank
- Bank of Maharashtra. * Oriental Bank of Commerce
- Dena Bank. * State Bank of India
- IDBI Bank
- Karnataka Bank
- Panjab National Bank
- Tamilnadu mersatile Bank
- Axis Bank
*Canara Bank