प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022-23

Share me :

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Ongoing India Ongoingindia Current Affairs International Affairs 4 2
Image Credit By PmmodiYojna.in

केंद्र की सरकार द्वारा देश के हर एक नागरिक को लाभ की सुविधा के लिए कई योजनाएं लांच की जाती है | इसी प्रकार देश की सरकार द्वारा लांच की गई योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है | PJJBY कि शुरुआत देश में जीवन बीमा निगम व अन्य सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बैंकों के अनुसार पेश हो रहा है | इस योजना के तहत यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु 55 साल की आयु से पहले किसी कारणवश हो जाता है, तो सरकार के तहत उसके वारिस जाने (नॉमिनी) को 2 लाख का जीवन बीमा की सहायता प्रदान की जाएगी | योजना से जुड़े और अधिक जानकारी जैसे:- इस योजना का लाभ कौन- कौन ले सकता है?, डिटेल्स में यह योजना क्या है?, उद्देश्य, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया के लिए हमारे आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े |

क्या है PMJJBY ?

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत मई 2015 में की गई | मई 2015 से लेकर अब तक लाखों परिवारों ने PMJJBY का लाभ ले चुके हैं | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत हर वर्ष लाखों नागरिक आवेदन करते हैं | इस योजना के तहत देश के नागरिकों द्वारा 2 लाख का इंश्योरेंस सिर्फ रुपए 330 वार्षिक देकर लिया जा सकता है | जिसमे LIC ( जीवन बीमा निगम) एवं अन्य बीमा कंपनियों व वाणिज्यिक बैंकों द्वारा देश के सभी ग्रामीण बैंकों और निजी बैंकों से प्राप्त की जा सकती है |

प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना:-2023

केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना का लाभ सीधे आम नागरिकों को मिल रहा है | इस योजना का प्रीमियम काफी कम यानी लगभग ₹1 प्रतिदिन से भी कम है |

:- PMJJBY के लिए महत्वपूर्ण बिंदु -:

योजना 👉PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना)
पात्रता आयु 👉18 से 50 वर्ष तक
शुरुआत 👉 9 मई 2015
योजना किसकी 👉केंद्र सरकार की
लाभार्थी कौन 👉भारत के लोग

• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को केंद्र की सरकार द्वारा की गई |

• इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष मई के महीने में रजिस्टर्ड हुए नागरिकों के अकाउंट से ₹330 की राशि का डेबिट सालाना प्रीमियम के रूप में किया जाता है जिसे भरना आवश्यक है |

• इस योजना के तहत जुड़ी हुई योजना प्लान का लाभ लेने के लिए एक भारतीय लाभार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए |

• PMJJBY का लाभ लेने के लिए ऑटो डेबिट फीचर की प्रक्रिया लागू करना आवश्यक है |

• प्रत्येक वर्ष 1 जून को PMJJBY का रिन्यूअल किया जाता है |

• इस योजना में कोरोनावायरस काफी परिवारों के लिए मदद की है |

• PMJJBY का लाभ लेने के लिए बचत बैंक खाता होना आवश्यक है |

• यह बीमा योजना लाभार्थी की मृत्यु के बाद लाभार्थी द्वारा तय किए गए वारिस (नॉमिनी) को 2 लाख की राशि दी जाती है |

:- PMJJBY का लाभ कौन ले सकता है -:

• जिन नागरिकों की आयु सीमा 18 से लेकर 50 वर्ष तक है ऐसे नागरिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा |

• PMJJBY को हर साल नया किया जा सकता है | यानी कुछ परिवर्तन द्वारा अपडेट किया जा सकता है

• आवेदन करने वाले व्यक्तियों के मात्र ₹330 के सालाना प्रीमियम भरने के बाद किसी कारणवश लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके वारिस (नॉमिनी) को 2 लाख की राशि जीवन बीमा के रूप में प्राप्त कराया जाएगा |

:- जाने आख़िर क्यों कट रहे हैं खाते से 330 रुपए ?-:

• PMJJBY को केंद्रीय सरकार द्वारा 9 मई 2015 में लांच किया गया था | इस योजना के तहत जुड़ी हुई योजना के प्लान के लिए एक इंडियन नागरिक की कम से कम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए | इस योजना से जुड़े हर वर्ष नागरिकों के अकाउंट से ₹330 की राशि का डेबिट होता है | यह वार्षिक प्रीमियम है, जिसे भरना आवश्यक है | प्रत्येक वर्ष जून की 01 तारीख को पीएमजेजेबीवाई का रिन्यूअल कराया जाता है | इस योजना के लाभ के लिए ऑटो डेबिट फीचर लागू करना होता है | अंत में व्यक्तियों को यह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि उनके अकाउंट में ₹330 मौजूद हैं या नहीं, यदि ₹330 मौजूद ना हो तो अकाउंट में राशि जमा करें |

:- उद्देश्य -:

PMJJBY के अनुसार यदि नागरिक की मृत्यु किसी कारणवश हो जाए तो इस स्थिति में उसके परिवार को देखने के लिए कोई नहीं होता, साथ ही घर वालों को पैसे की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , क्योंकि घर की सारी जिम्मेदारियां लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को जरूरतों के हिसाब से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए उन्हें जो काम नहीं करना वह भी करना पड़ता है | इसी समस्या के सुविधा के लिए सरकार द्वारा पीएमजेजेबीवाई की शुरुआत की गई है | जिसमें योजना से जुड़े नागरिकों के मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को इस योजना के अंतर्गत एक सुरक्षा दी जाएगी, जिसमें उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े | इसके तहत लाभार्थी द्वारा चयनित किए गए नामिनी को ₹200000 की बीमा राशि प्राप्त होगी |

:- पात्रता/योग्यता(Eligibility) -:

योजना के लाभ हेतु पात्रता निम्न प्रकार से है |

• आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए |
• इस योजना के लाभ के लिए व्यक्ति की आयु 18 से लेकर 50 वर्ष होनी चाहिए |
• लाभार्थी को इस योजना के लाभ के लिए खुद का एक बचत खाता होना आवश्यक है |
• लाभार्थी को आवेदन के समय ऑटो डेबिट वाले विकल्प को सहमति देना पड़ेगा |
• इस योजना हेतु यदि नागरिक के पास कोई दूसरा अकाउंट है या किसी दूसरे बैंक में भी अकाउंट है तो ऐसी स्थिति में सिर्फ एक बार ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है |
• ऊपर दिए गए सारे पात्रता होने पर देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकता है |

:- जरूरी दस्तावेज -:

• आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो)
• आयु प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• बैंक खाता का नंबर
• पासपोर्ट साइज की फोटो
• पहचान पत्र

:- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :2023 -:

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए हमारे द्वारा बताए गए क्रमानुसार स्टेप को फॉलो करें-

• इस योजना के लाभ के लिए सबसे पहले आपको जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |

• होम पेज पर आपको PMJJBY के विकल्प को दबाना है | इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा |

Ongoing India Ongoingindia Yojna
Image Credit By MDA Moradabad

• पेज पर पहुंचने के बाद एप्लीकेशन-फार्म्स वाले ऑप्सन पर क्लिक करके अपनी भाषा चुने, उसके बाद एक pdf दिखेगा पीडीएफ को डाउनलोड करके इसकी फोटो कॉपी करा लें तथा फार्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान से भरे | फॉर्म भरने के बाद जहां अपने बचत बैंक खाता खुलवाया हो वहां इस फार्म को ले जाकर जमा कर दें

• इसके बाद यह पता अवश्य करें कि आपके बचत खाते में प्रीमियम राशि के भुगतान के लिए राशि है या नहीं | यदि राशि नहीं है तो अपने खाते में राशि जमा करें |

• इसके पश्चात आपको योजना से जुड़ने के लिए एक सहमति फॉर्म और प्रीमियम की राशि के ऑटो डेबिट को जमा करना पड़ेगा | बिना सहमति पत्र को भरे आवेदन फॉर्म के साथ पिंक करें और जमा करें |

आपके द्वारा की गई प्रक्रिया से सारे कार्य पूर्ण रूप से हो चुके हैं | अतः आप योजना का लाभ ले सकते हैं|

धन्यवाद!

Sign up Today

Sign up, Get Daily News Updates