
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने QR कोड आधारित कॉइन वेडिंग मशीन (QCVM) प्रोजेक्ट लांच करने की घोषणा की है| इसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा|
उद्देश्य-
सिक्कों के वितरण में सुधार करना|
सिक्कों की आसान और तत्काल पहुंच प्रदान करना| केंद्रीय बैंक का यह कदम एक रणनीति निर्णय है जो भारतीय भुगतान परिदृश्य को लाभान्वित करेगा|
QR कोड आधारित कॉइन वेडिंग मशीन (QCVM)
एक कैशलेस कॉइन डिस्पेंसेशन मशीन है| आरंभ में यह पायलट परियोजना देश के 12 शहरों में 19 जगहों पर शुरू की जाएगी, इससे ग्राहक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके अपने बैंक खाते से सिक्का का वितरण प्राप्त कर सकेंगे| यह बैंक नोटों की भौतिक निविदा और उनके प्रमाणीकरण की आवश्यकता को समाप्त करने में मदद करेगा| QVCM में ग्राहकों के पास आवश्यक मात्रा व मूल्य वर्ग में सिक्कों को निकलने का विकल्प होगा| RBI के अनुसार पायलट परियोजना के परिणाम के आधार पर बैंकों की मशीनों के इस्तेमाल से सिक्कों के वितरण को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे|