
- चर्चा में क्यों?
हाल ही में नेशनल सेंटर फ़ॉर अर्थ साइंस स्टडी (NCESS) द्वारा केरल स्थित मुनरो द्वीप के संबंध में एक अध्ययन किया गया , जिसमें स्थित के शीघ्र ही समाप्त होने की पुष्टि की गई है। - मुनरो द्वीप के बारे में
मुनरो द्वीप का पूरा नाम मुनरो तुरी तु द्वीप है। यह द्वीप केरल में अष्टमुडी झील और कल्लडा़ नदी के संगम पर स्थित है।
- अध्ययन के प्रमुख बिंदु
—- नेशनल सेंटर फ़ॉर अर्थ साइंस स्टडी के अध्ययन के अनुसार इस द्वीप के समाप्त होने अथवा डूबने का प्रमुख कारण मानव जनित हस्तक्षेप है।
—– पिछले दो दशक में इस द्वीप का लगभग 39% भूमि क्षेत्र नष्ट हो गया है। - अष्टमुडी झील अष्टमुडी झील केरल के कोल्लम जिले में स्थित है। इसका आकार 8 भुजाओं वाला है। यह झील भारत के महत्वपूर्ण आर्दभूमि क्षेत्रों में एक है।
- एसचुरीन प्रणाली
एसचुरीन प्रणाली नदी का जलमग्न मुहाना होती है जहां स्थल से आने वाली जल और सागरीय खारे जल का मिलन होता है ।