
- चर्चा में क्यों है ?
—- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 , मे देश में डिजिटल भुगतान के बारे में मैं जानने के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक शिक्षक(Digital payment index : DPI ) जारी किया है। - प्रमुख बिंदु —–इस इंटेक्स की गणना 5 मापदंडों के आधार पर की जाती है। – पेमेंट इनेबलर्स , कंस्यूमर सेंट्रिसिटी, डिमांड साइट पर पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई साइट पर पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर ।
— इन सूचकांक की गणना 2018 को आधार अवधि के स्वरूप की जाती है।
— यूपीआई एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस में 1.3% की वृद्धि हुई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के माध्यम से किए गए लेनदेन में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। NPCI ने वित्तीय वर्ष 2023 में 6,752 से अधिक लेनदेन की प्रोसेसिंग की । 2022 में इस प्लेटफार्म ने 7,404 करोड़ के लेनदेन किए ।