
- चर्चा में क्यों ?
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण ( ऑल इंडिया सर्वे ऑन द हायर एजुकेशन : AISHE ) , 2020-2021 जारी की है । - All India Survey on Higher Education: AISHE
— उच्च शिक्षा में नामांकन ( enrollment in higher education) 2019 – 29 के 85 करोड़ से बढ़ाकर 2020 -21 मैं 4.14 करोड़ हुआ।
—- वर्ष 2014 – 2015 से नामांकन में लगभग 72 लाख (21%) की निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
—- छात्राओ का नामांकन 2019 -20 के 88 करोड़ से बढ़कर2.01 करोड़ हो गया । वर्ष 2014 – 15 से लगभग 44 लाख ( 28%) की लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
—- कुल नामांकन में छात्राओं के नामांकन का प्रतिशत 2014-15 मैं 75 से दोगुना होकर 2020-21 मैं 149 हो गया है ।
— कॉलेज की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,कर्नाटक, राजस्थान ,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश ,मध्य प्रदेश गुजरात शीर्ष 8 राज्य हैं।
— सर्वाधिक विश्वविद्यालय राजस्थान (92), उत्तर प्रदेश (84) और गुजरात (83) में है।