
चर्चा में क्यों
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग द्वारा वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2023 लिविंग नो वन बिहाइंड इन ए रनिंग वर्ल्ड जारी की गई
- यह रिपोर्ट उन सामाजिक आर्थिक और चुनौती हो की पड़ताल करती है जो बृद्धोकी जनसंख्या बढ़ने से उत्पन्न होती है होते हैं
अगले 3 दर्शकों में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की जनसंख्या दोगुनी होने की संभावना, साल 2050 तक 6 बिलियन से अधिक हो जाएगी यह वैश्विक आबादी के 16% से अधिक होगी रिपोर्ट के अनुसार - रिपोर्ट में की गई प्रमुख सिफारिशें
- संयुक्त राष्ट्र ने 2021- 2030 को स्वस्थ्य आयु वृद्धि घोषित किया
(Ageing)
- राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा वर्ष 2021जारी रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अपराध के मामले में लगभग 16% की वार्षिक वृद्धि हो रही है
- प्रमुख सिफारिशे
- भारतीय संविधान की उद्देशिका
- अनुच्छेद 21 :
- अनुच्छेद 38 :ब्लोक कल्याण +न्याय आधारित सामाजिक व्यवस्था
- अनुच्छेद 41: राज्य बुढ़ापे , बीमारी जैसी अभाव की ने सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा
- अनुच्छेद 47 : लोगों को उच्च स्तरीय पोषण