
* हाल ही में श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक बड़े नमूना सर्वेक्षण के आंकड़े प्यारी किए गए
यह सर्वेक्षण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PMMY ) के तहत रोजगार सृजन का आकलन करने के लिए किया गया था।
परिणाम के अनुसार योजना से लगभग 3 साल ( 2015 से 2018 तक) L•L 2 करोड़ शुद्ध अतिरिक्त रोजगार का सृजन हुआ यह जानकारी के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसान राव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी
प्रधानमंत्री मूद्दा योजना (P MMY )
- लांच – 8 अप्रैल 2015 को
- उद्देश्य – गैर कारर्पोरेट , गैर, कृषि लघु /सुक्ष्म उधमो का रू 10 लाख तक का ऋण प्रदान करना
- योजना के तहत इन ऋण को मुद्रा (MUDRA) ऋण के रूप में बांटा गया है
माइर्को यूनिट्र्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड – मुद्रा का पूरा नाम
मुद्रा ऋण तीन श्रेणियों में जाते हैं शिशु ( shish u), किशोर ( Kishore ) व तरुण (तरुण )
शिशु के अंतर्गत _ रे 50,000 तक का ऋण
किशोर के अंतर्गत – रे 50,000 से ये 10 लाख का ऋण
तरुण के अंतर्गत – रे 5 लाख से रुप 10 लाख का ऋण
ये ऋण वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी , लघु वित्त बैंकों सहकारी बैंकों एमएफ आई6 Mar 2023 और एनबीएफसी द्वारा दिए जाते हैं
योजना की समय-समय पर समीक्षा की जाती है और योजना का दायरा और कवरेज भी बढ़ाया जाता है