
* हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप द्वारा भूकंप पीड़ितों को सहायता भेजी जा रही है इसके लिए भारत ने भूकंप प्रभावित दोनों देशों को सहायता प्रदान करने के लिए ऑपरेशन दोस्त शुरू किया है खोज और बचाव दल मोबाइल अस्पताल राहत सामग्री और उपकरण आदि भेज रहा है भारत द्वारा चार C -17 ग्लोबमास्टर विमानों के जरिए तुर्की कौन जबकि भारतीय वायुसेना के C -1303 विमान से सीरिया के लिए चिकित्सा आपूर्ति व राहत सामग्री भेजी गई है।
भारत ने कोविड-महामारी के दौरान भी तुर्की को सहायता प्रदान की थी
गौरतलब है कि पिछले 15 वर्षों में भारत ने कई आपदा राहत अभियान चलाए हैं
पूर्व में भारत द्वारा विभिन्न देशों हेतु अपना राहत अभियान
- मालदीव : 2004 की सुनामी के बाद ऑपरेशन कैस्टर के तहत सहायता।
- श्री लंका : – 2004 में आई सुनामी के बाद बचाव अभियान के लिए भारत द्वारा ऑपरेशन रेनबो
- संयुक्त राज्य अमेरिका :- 2005 में हरिकेन कैटरीना राहत सामग्री