
* अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की मिशन उभरकर सामने आई है जिसे मंगल ग्रह पर भेजने योजना है।
- यह मिशन नाशा द्वारा हर अरोजिन के न्यू ग्लेन स्पेस लॉन्च व्हीकल द्वारा भेजा जाएगा। उद्देश्य : – मंगल ग्रह के चारों तरफ चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करना है। यह ब्लू ओरिजन का राकेट के लिए पहला बड़ा सरकारी अनुबंध है जिसका परीक्षण किया जाना बाकी है। मंगल मिशन के बारे में: –
- इस मिशन को वर्ष 2024 के अंत में लांच किए जाने की उम्मीद है।
- इसे फ्लोरिडा में कप कैनावरेल स्पेस फोंर्स स्टेशन से प्रक्षेपित किया जाएगा।
- टि्वन ESCAPADE, को मंगल कि कक्षा तक पहुंचाने में लगभग 11 महीने का समय लगेगा