
- हाल ही में केंद्रीय संचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष के राजा रमण ने IEEE-C-DOT सर्टिफाइड एक्सपर्ट (ICCTEP)
का शुभारंभ किया - इसके लिए IEE (इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स) और C -DOT
(सेंटर फॉर -डेंबलपमेंट आंफ टेलीमैटिक्स) ने सहयोग किया - लक्ष्य : – सीखने की उन्नत प्रक्रिया के लिए मंच तैयार करना तथा
- उन्नत प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में प्रमाणीकरण की पेशकश करना
- इस कार्यक्रम की शुरुआत I E E E मानक संघ कार्यशाला के दौरान की गई
- इस कार्यशाला का विषय ने नेवस्ट जेनरेशन कनेक्टिविटी पर केंद्रित था
- कार्यक्रम के तहत संचार की विभिन्न क्षेत्रों में सीखने की प्रक्रिया को संचालित क्रिया किया जाएगा इसमें 5 जी साइबर सुरक्षा और क्वांटम्
संचार को शामिल किया गया है ताकि कौशल के अंतराल को बांटा जा सके - बता दें कि ICCTEP, एक ठोस कदम है जिसके आधार पर सी- डांट और I E E E के बीच विस्तृत सहयोग को और बढ़ाया जा रहा है।
- इस सहयोग का उद्देश्य संयुक्त रूप से दूरसंचार पाठ्यक्रमों को तैयार करना , शिक्षार्थियों और प्रोफेशनल ओका प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करना रोजगार के अवसरों का सृजन तथा डिजिटल अंतराल को भरना
- स्थापना – अगस्त 1984 में एक स्वायत्त दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में
- यह सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन दूरसंचार विभाग का प्रमुख अनुसंधान व विकास केंद्र है
- यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसाइटी है
- सी डांट ने विभिन्न उत्कृष्ट दूरसंचार औधोंगिकिओ को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया है जिनमें 4 जी / 5 जी आपदा प्रबंधक साइबर सुरक्षा व क्वांटम संचार शामिल है।