
चर्चा में क्यों
_ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी ,बाई , चन्द्रचूड़ ने कहा कि 26 जनवरी 2023 से सुप्रीम कोर्ट के लगभग 1300 से अधिक निर्णयों को हिंदी सहित संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित 13 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा।
- इन निर्णयों को सुप्रीम कोर्ट के ई सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा।
- उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों विधि के छात्रों एवं सामान्य लोगों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णयो को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए escR को लांच किया था
- इस प्लेटफार्म पर लगभग 35000 निर्णय है और इनको ।सर्च करने की सरल सुविधा है अब escR में सुप्रीम कोर्ट के लगभग 1300 निर्णयों को 13 अनुसूचित भाषाओं मे अपलोड किया जाएगा।
- escR. परियोजना 21वीं सदी के अनुरूप आधुनिक भारतीय न्यायपालिका के संबंध में एक महत्वपूर्ण एवं गतिशील कदम है।
- मुख्य न्यायाधीश के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्णय अंग्रेजी भाषा में होते हैं जिसके कारण सामान्य नागरिक उन्हें समझ नहीं पाते किंतु अनुसूचित भाषाओं में निर्णय उपलब्ध होने से इन निर्णयो को समझने में सरलता होगी।