
एशियाई जनपद की गणना कार्यक्रम का आयोजन
(Asin water bird census)
प्रतिवर्ष जनवरी में एशिया और ऑस्ट्रेलिया के शव को द्वारा आने अपने देश की आद् भूमियों में जल पक्षियों की गणना के लिए किया जाता है
- इसकी शुरुआत वर्ष 1987 में हुई थी जल पक्षी का उद्देश्य जल पक्षियों तथा आधी भूमियों की निगरानी करना है
Wetlands International – 3 संगठनों से मिलकर स्थापना (1991)
1- International waterfowl and wetlands Research Bureau (1954)
2- The Asian wtland Bureau (1983)
3- Wetlands For the Americans (1989)
- बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (BNHS)
- बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (BNHS) वर्ष 1883 में स्थापित एक गैर सरकारी संगठन है जो भारत में संरक्षण और जैव विविधता संबंधी शोध में संलग्न है।
- यह अनुसंधान ,शिक्षा यह लोग जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है
- साथ ही यह आम जनता के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकृति खोज यात्रा शिविरों का आयोजन एवं संचालन भी करता है