
- अग्निपथ योजना में 9 जवानों की भर्ती के लिए कुछ नियम बदल गए हैं कुछ नए नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों को सबसे पहले एक है Entrance Exam यानी CEE देना होगा। यह Exam Online होगा। जो लोग इसे पास करेंगे वही आगे बढ़ेंगे फिर इस परीक्षा में चयन उम्मीदवारों का का Physical Fitness test होगा। आखिर में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा
- शुक्रवार 3 फरवरी को सेना द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसने भर्ती के तीन तीनों पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी गई है पहले की जो नियम थे उसमें पहले Physical test फिर medical test होता था।और आखिर में होता था, Intrense Exam , विज्ञापन में भर्ती की नई प्रक्रिया समझाई गई है
- पहले चरण में सभी उम्मीदवारों को ना केंद्र पर Common Intrense Exam होगा
- दूसरे चरण में भर्ती रैलियों के दौरान CEE में Se lect हुए उम्मीदवारों का physical test किया जिएगा।
- और तीसरे चरण में मेडिकल जांच होगी इसमें जानकारी दी गई है कि साल 2023 -24 में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फरवरी के मिड से शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी इंडियन Army की आफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए Tho Indion Express में बताया कि ” हजारों उम्मीदवार भर्ती रैलियों में आते हैं । उनके सिलेक्शन प्रोसेस में लागत और लाखिस्टिक व्यवस्था की बारी जरुरत पड़ती है।
- इन्टरेन्स Exam द्वारा योग्य उम्मीदवार पहले ही Sellect कर लिए जाएंगे। तेजी से सेना के बीच सेना के लिए कुछ खर्चों की बचत होगी।
- Report के मुताबिक अब तक 19 000 अग्निवीर सेना में शामिल हो चुके हैं
- 21000 20 मार्च के पहले हफ्ते पे सेना में शामिल होंगे।
- भर्ती की प्रक्रिया अगले 40000 उम्मीदवारों के लिए लागू होगा।