
चर्चा में क्यों ?
- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एडवांस मेडिकल डायरेक्टिव की उपयोगिता पर प्रश्न उठाया है
- सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एडवांस मेडिकल डायरेक्टर के संबंध में भारत को कोई अस्पष्ट कानून अथवा दिशा है ऐसी स्थिति में एडवांस मेडिकल डायरेक्टिव की उपयोगिता एवं व्यावहारिकता संगीत रखती है यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि वह निकट भविष्य में गंभीर रूप से बीमार हो जाए अथवा अचेतन स्थिति में चला जाए तो उस समय वह किस से और किस प्रकार का उपचार चाहता है
- मेडिकल डायरेक्टिव क्या होती है?
- एडवांस मेडिकल डायरेक्टिव को निर्धारित करने की शर्तें
- जब कोई व्यक्ति किसी इलाज बीमारी से ग्रसित हो या
- जब कोई व्यक्ति लगातार अचेता वस्था में हो , या,
(unconscious)
- जब कोई व्यक्ति किसी टर्मिनली इल(मरणासन्न) की अंतिम व्यवस्था से पीड़ित हो रहा है