
- चर्चा में क्यों ?
भारत 7 फरवरी से गुजरात के कच्छ के रण में G-20 के पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक
की अध्यक्षता करेगा । इसके अलावा एक दिन एक बैठक गुजरात की प्रसिद्ध सिंधु घाटी सभ्यता स्थल धोलावीरा में भी आयोजित की जाएगी। - क्या है पर्यटन कार्य समूह ?
——- यह G-20 के सदस्य देशों से मिलकर बना एक समूह है जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन स्थलो के संरक्षण का साथ ही उसे पर्यटन स्थल के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व प्रदान करना है।
—– यह समूह पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार के माध्यम में अतिरिक्त आय सृजन के विकल्पों की तलाश एवं पर्यटन स्थलों के पर्यावरण को संतुलित विकास करने का भी केंद्रित है। - भारत का 40 वा विश्व धरोहर स्थल ( धोलीवीरा )
— सिंधु घाटी सभ्यता का एक नौकरी स्थल
: खोजकर्ता – जगपति जोशी (1967)
: विस्तृत उत्खनन : आर एस विष्ट (1990)
: मासर एवं मिनहार नदियों के मध्य स्थित
: पत्थर पर चमकीला पॉलिश
: घाटी की कलाकृतियों की अवशेष
: एक भव्य इमारत स्टेडियम के अवशेष - कच्छ के रण
— गुजरात के कच्छ जिले में
— लवणीय दलदली भूमि
— रहभूमि का एक बड़ा क्षेत्र
— भारत पलायन क्षेत्र का एकमात्र बड़ा बाढ़कृत घास का मैदान